MP : मां बगलामुखी के धाम पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे दर्शनार्थी, एक सप्ताह तक VIP को नहीं मिलेगा प्रोटोकॉल

वर्ष 2025 के अंतिम दिन और नववर्ष की शुरुआत के साथ ही धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। इसी क्रम में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में भी इन दिनों बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक सप्ताह तक वीआईपी प्रोटोकॉल व्यवस्था बंद करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में वीआईपी श्रद्धालुओं को भी आम भक्तों की तरह कतार में लगकर दर्शन करने होंगे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और नववर्ष के शुरुआती दिनों में इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। इसी कारण अस्थायी रूप से वीआईपी प्रोटोकॉल व्यवस्था स्थगित की गई है। एक सप्ताह बाद श्रद्धालुओं की संख्या की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा। ये भी पढ़ें-MP: रिटायर्ड प्रोफेसर को 28 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, वसूले एक करोड़ 34 लाख रुपये; मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार उल्लेखनीय है कि मां बगलामुखी मंदिर देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति एवं फिल्म जगत की हस्तियां भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंचती हैं। वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण कई बार आम श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुलभ और व्यवस्थित दर्शन उपलब्ध कराने के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में डोम के नीचे बेरिकेडिंग कर कतार की व्यवस्था की गई है। यहीं से श्रद्धालुओं की लाइन शुरू होगी। मंदिर प्रबंधन का दावा है कि इस व्यवस्था के तहत अधिकतम एक घंटे के भीतर श्रद्धालुओं को दर्शन हो जाएंगे।

#CityStates #AgarMalwa #MadhyaPradesh #MaaBaglamukhiTemple #VipProtocol #NewYear #Devotees #ReligiousPlaces #Darshan #TempleManagement #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP : मां बगलामुखी के धाम पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे दर्शनार्थी, एक सप्ताह तक VIP को नहीं मिलेगा प्रोटोकॉल #CityStates #AgarMalwa #MadhyaPradesh #MaaBaglamukhiTemple #VipProtocol #NewYear #Devotees #ReligiousPlaces #Darshan #TempleManagement #VaranasiLiveNews