Gurugram News: 2.92 करोड़ की ठगी के मामले में संलिप्त वीजा कंसलटेंट गिरफ्तार

आरोपी ने अपने भाई के माध्यम से बैंक खाता लेकर साइबर ठगों को कराया उपलब्ध अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना पूर्व की पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट करके 2.92 करोड़ रुपये ठगने के मामले में संलिप्त गुजराज के वीजा कंसलटेंट को 28 नवंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने भाई के माध्यम से बैंक खाता लेकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था। साइबर ठगों ने उक्त बैंक खाते का प्रयोग करके 39 लाख रुपये ठगने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी की पहचान गुजरात के तापी निवासी अशीष भाई रमनलाल राणा (36) के रूप में हुई है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह वर्ष 2021 से दुबई में वीजा कंसल्टेंट के रूप में काम करता है। मई 2025 में वह दुबई से भारत आया था। आरोपी अशीष भाई रमनलाल राणा को दो दिन के रिमांड पर अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वर्जन डिजिटल अरेस्ट करके 2.92 लाख रुपये ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक आरोपी अशीषभाई रमनलाल राणा व इसके भाई मितेश सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशीषभाई रमनलाल राणा को दो दिन के रिमांड पर अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। - प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध), गुरुग्राम।

#VisaConsultantArrestedInRs2.92CroreFraudCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: 2.92 करोड़ की ठगी के मामले में संलिप्त वीजा कंसलटेंट गिरफ्तार #VisaConsultantArrestedInRs2.92CroreFraudCase #VaranasiLiveNews