Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लुभाया अलीबाग, फिर खरीदी जमीन; जानिए क्या है कीमत
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई के पास अलीबाग में बड़ी रियल एस्टेट डील की है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के अनुसार, इस स्टार कपल ने अलीबाग के रायगढ़ जिले में कुल 21,010 वर्ग मीटर (करीब 1.36 हेक्टेयर) जमीन खरीदी है। CRE Matrix द्वारा प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों की समीक्षा में सामने आया है कि यह रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी 2026 को किया गया। खरीदी गई जमीन दो अलग-अलग प्लॉट्स में है। पहले प्लॉट का आकार 14,740 वर्ग मीटर, जबकि दूसरे प्लॉट का आकार 6,270 वर्ग मीटर है। इस पूरी डील की कुल कीमत 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, इस सौदे पर करीब 2.27 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के रूप में चुकाए गए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, इस जमीन की विक्रेता सोनाली अमित राजपूत हैं, जबकि समायरा लैंड एसेट्स इस सौदे में कन्फर्मिंग पार्टी के तौर पर शामिल है। CRE Matrix का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बाद से मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों, बड़े कॉरपोरेट्स और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (Ultra HNIs) द्वारा रियल एस्टेट में निवेश तेज़ी से बढ़ा है। अलीबाग इस समय हाई-प्रोफाइल निवेशकों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
#CricketNews #National #ViratKohli #AnushkaSharma #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 14:41 IST
Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लुभाया अलीबाग, फिर खरीदी जमीन; जानिए क्या है कीमत #CricketNews #National #ViratKohli #AnushkaSharma #VaranasiLiveNews
