Fact Check: झूठा है संजय दत्त का दीपू चंद्र की मौत को सही ठहराने का दावा, पड़ताल में पढ़ें सच
बांग्लादेश में य़ुवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा रुकती नजर नहीं आ रही है। इस बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के शीर्ष नेता तारिक रहमान ने गुरुवार को लंदन से स्वदेश वापसी की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय दत्त बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त ने दीपू चंद्र कीमौत को सही ठहराया है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है। संजय दत्त ने ऐसाा कोई बयान नहीं दिया है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त ने दीपू चंद्र के मौत को सही ठहरायादिया है। Ayubeditz नाम के इंस्टाग्राम के यूजर ने लिखा “ “नबी का अपमान कभी स्वीकार नहीं।”- संजय दत्त” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। संजय दत्त वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि बंगलादेश में दीपू चंद्र के साथ जो हुआ वह बहुत ही अच्छा हुआ। देखो मैं एक सच्चा हिन्दू हूं और मैं कभी भी गलत का साथ नहीं देता हूं। दीपू चंद्र ने जिस तरह से मुसलमानों के प्यारे नबी के शान पर गुस्ताखी किया, ये तो उसके साथ होना ही था। अगर हमारे राम जी के बारे में कोई गलत टिप्पणी करे तो कैसा लगेगा एक बार यह सोचो। दीपू चंद्र ने जो किया उसको उसकी सजा मिल गई है। बाकी आप लोगों को जो कहना है कमेंट बॉक्स खुला है आप लोग कहिए। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें संजय दत्त का दीपू चंद्र के मौत परकोई बयान नहींमिला। इसके बाद हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें एनडीटीवी का एक वीडियो मिला। यह वीडियो 11 सितंबर 2017 को प्रकाशित किया गया है। इस वीडियो में संजय दत्त के कपड़े और वायरल वीडियो में संजय दत्त के कपड़े एक ही नजर आए। वीडियो को संजय दत्त की फिल्म भूमि के प्रमोशन के दौरान का बताया जा रहाहै। इसके साथ ही बताया गया है कि अपनी आगामी फिल्म 'भूमि' के प्रचार के दौरान जब संजय दत्त से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत महिलाओं और बच्चों के लिए असुरक्षित है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह असुरक्षित है। इसके साथ ही अभिनेता ने दिल्ली के रयान इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में हुई एक छात्रा की हत्या और एक पत्रकार की निर्मम हत्या का जिक्र किया। इसके बाद हमें फिल्मीबीट नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो से मिलता-जुलताथा। यह वीडियो 18 सितंबर 2017 को साझा किया गया है। यहां भी हमें संजय दत्त दीपू चंद्र के बारे में कुछ बोलते नजर नहीं आए। इस वीडियो में संजय दत्त अपनी फिल्म भूमि के बारे में बात करते नजर आए। आगे की पड़ताल में हमें वीडियो में एआई की मदद से आवाज बदले होने का शक हुआ। इसके पड़ताल के लिए हमने undetectableai टूल पर सर्च किया। इस दौरान टूल ने वायरल वीडियो को मात्र 1 फीसदी एआई से नहीं बने होने की जानकारी दी। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।
#FactCheck #National #SanjayDutt #BangladeshNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 16:33 IST
Fact Check: झूठा है संजय दत्त का दीपू चंद्र की मौत को सही ठहराने का दावा, पड़ताल में पढ़ें सच #FactCheck #National #SanjayDutt #BangladeshNews #VaranasiLiveNews
