Vinay Tyagi Murder: 'त्यागी जेल से छूटा तो मरवा देगा, लाश भी गायब करा देगा'; फाइलों में कैद हैं खौफ के किस्से
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात विनय त्यागी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को रोशनाबाद जेल में जब मौत की खबर मिली तो वह सहम से गए। दोनों के चेहरों पर डर का माहौल दिखाई दिया। जेल सूत्रों के मुताबिक दोनों डर महसूस कर रहे हैं। बता दें कि मुख्य आरोपी सन्नी यादव और अजय निवासी काशीपुर को रुड़की जेल में खतरे की आशंका पर हरिद्वार जेल भेज दिया गया था। यहां दोनों को सुरक्षित बैरक में रखा गया है।
#CityStates #Haridwar #Dehradun #Uttarakhand #VinayTyagiAttack #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 10:53 IST
Vinay Tyagi Murder: 'त्यागी जेल से छूटा तो मरवा देगा, लाश भी गायब करा देगा'; फाइलों में कैद हैं खौफ के किस्से #CityStates #Haridwar #Dehradun #Uttarakhand #VinayTyagiAttack #VaranasiLiveNews
