Mandi News: टिकरी-हवाणी मार्ग की मरम्मत न हो पाने से ग्रामीण परेशान
भांबला (मंडी)। सरकाघाट उपमंडल के टिकरी, हवाणी, बनलोहारड़ी, रोपा-ठाठर और बतैल क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क बतैल स्कूल के पास क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रवासियों के लिए खतरा बना हुआ है। इस स्थान पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से समस्या का समाधान नहीं करवाया जा रहा है।बरसात के दौरान करीब डेढ़ सौ मीटर तक सड़क धंस गई हैं। ऐसे में सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है। बरसात में यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बावजूद लोक निर्माण विभाग ने आवश्यक सुरक्षा कार्य शुरू नहीं किया है। 31 दिसंबर की रात इसी स्थान पर एक एक बार फिर से दुर्घटना हुई। स्थानीय निवासी नंदलाल, भाग सिंह, रत्न चंद, कुलदीप सिंह, टेक चंद, चेत सिंह, संजय, विक्की, जय कुमार और राजीव ने बताया कि जिस स्थान पर डंगा लगाया जाना है, वहां कार्य अधूरा पड़ा है। इससे लगातार हादसे हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क की नियमित मरम्मत नहीं की जा रही है। कहा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। रोपा ठाठर गांव में सड़क के किनारे बनी निकासी नाली पूरी तरह से बंद है। पानी सड़क पर बहने से भी सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री से मांग की है कि सड़क के क्षतिग्रस्त स्थान पर डंगा लगवाया जाए। जगह-जगह गड्ढों को भर कर सड़क की मरम्मत करवाई जाए।.सड़क के मरम्मत कार्य के लिए टेंडर लगाया था, जिससे आधा कार्य हो चुका है। दूसरा टेंडर किसी कारण से रद्द कर दिया है। अब दोबारा से नया टेंडर लगाया जाएगा। -भूपेंद्र पाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बलद्वाड़ा000
#VillagersUpsetOverTheFailureToRepairTheTikri-HavaniRoad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:24 IST
Mandi News: टिकरी-हवाणी मार्ग की मरम्मत न हो पाने से ग्रामीण परेशान #VillagersUpsetOverTheFailureToRepairTheTikri-HavaniRoad #VaranasiLiveNews
