Mandi News: जड़ोल स्कूल में बनेगा छह कमरों का कॉम्प्लेक्स

सुंदरनगर (मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़ोल में छह कमरों का एक नया कॉम्प्लेक्स बनने वाला है। फोरलेन की चपेट में आने के बाद यह स्कूल बन तो गया मगर तीन कक्षाओं के लिए कमरों के बजाय टीन शेड में पढ़ने का इंतजाम किया गया। ये शेड छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं के लिए बनाए गए थे। गर्मियों में शेड इतने तप जाते हैं कि इनके नीचे बैठना मुश्किल होता है। इन कक्षाओं के अलावा स्कूल में कमरों की भी तंगी रहती है। अब इस तंगी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने छह कमरों का कॉम्प्लेक्स बनाने की स्वीकृति दी है। इससे अभिभावकों में खुशी का माहौल है। इस कॉम्प्लेक्स के बनने के बाद तीन कक्षाएं टीन शेड में चल रही है, उन्हें पक्के कमरे मिल जाएंगे। स्कूल प्रशासन की तीन साल की मेहनत और पत्राचार से यह संभव हो पाया है।इस कॉम्प्लेक्स में तीन क्लासरूम के साथ एक अटल टिंकरिंग लैब, एक डिजिटल लाइब्रेरी और एक अन्य कक्ष का निर्माण होगा। इससे स्कूल में जरूरत के कमरों की मांग पूरी हो जाएगी। अगर समय रहते बजट भी मिल गया तो अगले सत्र के बीच में टीन शेड वाली कक्षाओं को पक्के कमरे मिल जाएंगे।छह कमरों का एक काॅम्प्लेक्स स्वीकृत करने के लिए प्रदेश सरकार के आभारी हैं। इसका निर्माण जल्द होना चाहिए।-रवि कुमार, एसएमसी प्रधानकाॅम्प्लेक्स की स्वीकृति का पत्र स्कूल को हाल ही मिल गया है। पिछले तीन साल से हो रहे पत्राचार का परिणाम है कि अब स्कूल को जल्द ही अपना नया भवन मिलने वाला है।-राजेश्वरी पठानिया, प्रधानाचार्य जड़ोल स्कूल000

#VillagersUpsetOverTheFailureToRepairTheTikri-HavaniRoad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: जड़ोल स्कूल में बनेगा छह कमरों का कॉम्प्लेक्स #VillagersUpsetOverTheFailureToRepairTheTikri-HavaniRoad #VaranasiLiveNews