Una News: नगर पंचायत बंगाणा में शामिल करने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

थानाकलां (ऊना)। तहसील बंगाणा के गांव रिट सतरुखा के ग्रामीणों ने अपने गांव को नगर पंचायत बंगाणा में शामिल करने पर विरोध जताया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव को नगर पंचायत से बाहर रखते हुए पूर्व की भांति ग्राम पंचायत हटली केसरू में ही रखा जाए। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी बंगाणा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी उनके गांव को बिना जानकारी व सहमति के नगर पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर उन्होंने उपमंडलाधिकारी बंगाणा और उपायुक्त ऊना के समक्ष लिखित आपत्ति दर्ज करवाई थी। उस समय गांव का नाम नगर पंचायत से हटा दिया गया था लेकिन अब दोबारा गांव को नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत हटली केसरू के उपप्रधान सुरेंद्र हटली ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया और उनके नेतृत्व में एसडीएम बंगाणा को ज्ञापन सौंपा।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नगर पंचायत बंगाणा में शामिल करने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews