Agra News: ग्रामीणों का धरना जारी, नहीं हुई सुनवाई

कासगंज। गांव अफजलपुर के ग्रामीणों का अंडरपास निर्माण की मांग पर राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन के पास धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व कर रहे धर्मेंद्र कुमार ने मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। मंगलवार को किसान नेता, विद्यार्थी, महिलाएं और पुरुष मोहनपुरा में अंडरपास की मांग के लिए धरना स्थल पर एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व कर रहे धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से इस मांग को पूरा नहीं किया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। इसके बाद भी अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है। अंडरपास न होने की स्थिति में स्कूली बच्चों व अन्य ग्रामीणों को तीन से चार किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। धरना स्थल पर किसान यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह फौजी, कौशल किशोर, सुखबीर, वीरपाल, नरेश कुमार, कुसुमा देवी, भूमिका समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

#Villagers'ProtestContinues #NoHearingTookPlace #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ग्रामीणों का धरना जारी, नहीं हुई सुनवाई #Villagers'ProtestContinues #NoHearingTookPlace #VaranasiLiveNews