Sehore Slaughterhouse: सीहोर में बूचड़खाने का विरोध..ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, दे दिया अल्टीमेटम | MP News

सीहोर जिले के दोराहा क्षेत्र के ग्राम सतपोन में एक बड़े बूचड़खाने के निर्माण की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिदिन 1000 भैंसें और 5000 तक बकरा-बकरियां काटे जाने की तैयारी चल रही है। यह निर्माण गांव की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक भावनाओं के खिलाफ बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुमति के, धोखे से और गुप्त तरीके से निर्माण का कार्य किया जा रहा है।मंगलवार को हजारों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए बूचड़खाने को तत्काल बंद करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों में निर्माण नहीं रोका गया तो हजारों लोग सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

#CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #Slaughterhouse #MpNews #MpLatestNews #बूचड़खाना #मध्यप्रदेशसमाचार #सीहोर #कसाईखाना #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore Slaughterhouse: सीहोर में बूचड़खाने का विरोध..ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, दे दिया अल्टीमेटम | MP News #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #Slaughterhouse #MpNews #MpLatestNews #बूचड़खाना #मध्यप्रदेशसमाचार #सीहोर #कसाईखाना #VaranasiLiveNews