Gurugram News: स्वर्ण पदक जीतने पर रितेश को ग्रामीणों ने दिया सम्मान

गुरुग्राम। अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता में गांव उल्लावास के पहलवान रितेश अम्बावता के स्वर्ण पदक जीतने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत व सम्मान किया। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बीटी शंकर यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी। समारोह के मुख्य अतिथि सोहना के विधायक तेजपाल तंवर रहे। सोहना के विधायक ने कहा कि आज गांवों से निकलकर खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो हरियाणा की मजबूत खेल संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने रितेश अम्बावता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संवाद

#VillagersFelicitateRiteshForWinningTheGoldMedal. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: स्वर्ण पदक जीतने पर रितेश को ग्रामीणों ने दिया सम्मान #VillagersFelicitateRiteshForWinningTheGoldMedal. #VaranasiLiveNews