Mandi News: ग्रामीणों ने जाबल-लुहणु सड़क की मांगी मरम्मत

सुंदरनगर (मंडी)। क्षेत्र की जाबल-लुहणु सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जल्द मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के बाद सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों रूबिका, गीता, प्रेमी, सुरेंद्र और सेवक राम ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण सामान ढोने वाले वाहन चालक गांव तक माल लाने से मना कर देते हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर बनी पुलियों और निकासी नालियों की सफाई की मांग भी उठाई।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर धूल और मिट्टी जमा होने से सड़क किनारे रहने वाले दुकानदार और स्थानीय लोग भी परेशान हैं। उन्होंने विभाग से मांग की कि फिलहाल सड़क की सफाई करवाई जाए और टारिंग सीजन में इसे पक्का किया जाए।इस बारे में लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता रोशन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। इसे जल्द ही हल किया जाएगा। संवाद

#VillagersDemandedRepairOfJabal-LuhnuRoad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: ग्रामीणों ने जाबल-लुहणु सड़क की मांगी मरम्मत #VillagersDemandedRepairOfJabal-LuhnuRoad #VaranasiLiveNews