UP News: ग्रामीणों ने बदमाश समझ किया हमला, एसओजी के सिपाहियों ने भागकर बचाई जान, हिरासत से तस्कर भागे

बरेली जिले में एसओजी टीम ने बुधवार शाम सिरौली इलाके के गांव आलमपुर कोट में अफीम तस्करी करते दो लोगों को हिरासत में ले लिया। टीम इन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाती, इससे पहले ग्रामीणों ने हमला बोलकर टीम को घेर लिया। टीम के सदस्य जान बचाने के लिए भागे तो दोनों आरोपी भी भाग निकले। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है। सिरौली थाना क्षेत्र के आलमपुर कोट में शाम पांच बजे सादा कपड़ों में बिना नंबर की सफेद गाड़ी से एसपी दक्षिणी की एसओजी टीम पहुंची। टीम के चार सदस्यों ने गांव निवासी शेर सिंह और संजीव को पकड़कर कार में बैठा लिया। दोनों रामनगर से घर लौट रहे थे। गाड़ी थोड़ा आगे बढ़ी कि शेर सिंह गाड़ी में से चिल्लाने लगा। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। करीब डेढ़ सौ लोगों ने गाड़ी घेर ली। गाड़ी छोड़कर पैदल भागे एसओजी कर्मी जब तक टीम के जवान ग्रामीणों को कुछ बताते, तब तक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। तब गाड़ी छोड़कर टीम के सदस्य पैदल ही भाग निकले। इनमें से कुछ सिरौली की बड़ागांव चौकी तो कुछ आंवला थाने की रामनगर चौकी पहुंचे। इस दौरान शेर सिंह व संजीव भाग निकले। घटना के बाद रामनगर और बड़ागांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। रामनगर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तो उन्हें पता लगा कि गाड़ी सरकारी है और इसमें एसओजी टीम सवार थी। बाद में सीओ आंवला नितिन कुमार भी आसपास के थानों की टीम लेकर पहुंचे।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #VillagersAttack #SogTeam #Police #Crime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: ग्रामीणों ने बदमाश समझ किया हमला, एसओजी के सिपाहियों ने भागकर बचाई जान, हिरासत से तस्कर भागे #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #VillagersAttack #SogTeam #Police #Crime #VaranasiLiveNews