Varanasi News: सरकारी जमीन पर निर्माण के विवाद में ग्राम प्रधान हिरासत में, दो घंटे चक्काजाम

वाराणसी जिले में कोरौता गांव में सरकारी जमीन पर बुद्ध बिहार पार्क निर्माण को लेकर शनिवार देर रात पुलिस ने ग्राम प्रधान दिनेश पटेल को हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों संग सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहता थाने के सामने वाराणसी–भदोही राजमार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ चक्का जाम दोपहर 12 बजे प्रधान को निजी मुचलके पर रिहा किए जाने के बाद समाप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर मौर्य ने बताया कि कोरौता गांव की आराजी संख्या 1438, रकबा लगभग 1.5 बिस्वा, नवीन परती के रूप में सरकारी भूमि दर्ज है। उक्त भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर युवा समिति, कोरौता द्वारा बुद्ध बिहार पार्क निर्माण के लिए एक जनवरी को भूमि पूजन प्रस्तावित था। इसे लेकर गांव की अन्य जातियों में विरोध था, जिसके चलते पुलिस ने पहले ही प्रधान सहित कई लोगों को पाबंद किया था और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसे भी पढ़ें;Varanasi News Today: यात्री के पास मिले कारतूस, कफ सिरप केस में एजेंसी का प्रोपराइटर गिरफ्तार समेत अन्य खबरें शनिवार रात करीब 11 बजे ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और भूमि पूजन की तैयारी शुरू कर दी। मामला बिगड़े ना ऐसे में प्रधान को मना किया गया लेकिन वह माने नहीं तो प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। सभी का 170 बीएनएसएस के तहत चालान किया गया, वहीं प्रधान की स्कॉर्पियो गाड़ी भी सीज कर दी गई। रविवार सुबह गिरफ्तारी की जानकारी होते ही ग्रामीणों के साथ सपा और भाजपा के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और दो घंटे चक्का जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर चक्काजाम समाप्त हो गया।

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: सरकारी जमीन पर निर्माण के विवाद में ग्राम प्रधान हिरासत में, दो घंटे चक्काजाम #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews