सीबीआई मुख्यालय पहुंचे साउथ एक्टर थलापति विजय, करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ

पिछले दिनों थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म जन नायकन को लेकर विवादों में रहे। साथ ही करूर भगदड़ मामले में भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज इसी मामले में पूछताछ के लिए वह सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे। जानिए, इस मामले में अब तक क्या हुआ सीबीआई ऑफिस पहुंचे थलापति विजय पीटीआई की खबर के अनुसार 12 जनवरी को थलापति विजय दिल्ली स्थिति सीबीआई मुख्यालय में पेश हुए। उन्हें जांच टीम के पास ले जाया गया। विजय से करूर भगदड़ मामले को लेकर पूछताछ की गई। यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने दिया मामले पर अपडेट सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि करूर भगदड़ मामले में विजय की पार्टी टीवीके (TVK) के कई पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है। सोमवार को जो पूछताछ विजय थलापति से होगी, उसकी जांच करने के बाद एजेंसी इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर फैसला ले सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाकर यह मामला अपने हाथ में लिया था। अभी जांच एजेंसी इस मामले में सबूत इकट्ठा कर रही है। TVK leader Vijay arrives at CBI headquarters in connection with Karur stampede probe Read @ANI Story |https://t.co/04fWY4z8ug#TVK #Vijay #CBIHeadquarters #KarurStampede pic.twitter.com/22RFU9Snuc — ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2026 VIDEO | Delhi: TVK chief Vijay arrives at the CBI Headquarters in connection with the Karur stampede case. (n/2)(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3X1cJOATcHmdash; Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2026 VIDEO | Delhi: Fans of TVK chief Vijay gather outside the CBI Headquarters as he is set to arrive in connection with the Karur stampede case.(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/oYHbMBbR6Umdash; Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2026 ये खबर भी पढ़ें:जन नायकन के कानूनी विवाद के बीच कमल हासन ने सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा करूर भगदड़ के बाद विजय ने लोगों से माफी मांगी थी करूर भगदड़ मामले के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी। भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं प्रकट की थीं। लेकिन विजय की इस बात के लिए भी जमकर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें करूर भगदड़ का जिम्मेदार माना था।

#SouthCinema #National #VijayThalapathy #TvkLeaderVijayThalapathy #KarurStampedeCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीबीआई मुख्यालय पहुंचे साउथ एक्टर थलापति विजय, करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ #SouthCinema #National #VijayThalapathy #TvkLeaderVijayThalapathy #KarurStampedeCase #VaranasiLiveNews