जयपुर में शुरू होने जा रही है विजय हजारे ट्रॉफी, मैदान में प्रेक्टिस करने उतरे रोहित शर्मा

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। शहर एक बार फिर देश के शीर्ष क्रिकेटरों को लाइव खेलते देखने का मौका मिलने जा रहा है। विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में मैदान में उतरेंगे। टूर्नामेंट जयपुर के ऐतिहासिक सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम समेत चार प्रमुख ग्राउंड्स पर खेला जाएगा, जिनमें जयपुरिया ग्राउंड और केएल सैनी स्टेडियम भी शामिल हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एकेडमी ग्राउंड पर आज से टीमों का अभ्यास शुरू हो गया है। अलग-अलग राज्यों की टीमें जयपुर पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस सत्रों में खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि लंबे समय बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जयपुर में खेलते नजर आएंगे। आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी है। टूर्नामेंट में मुंबई, महाराष्ट्र, पंजाब, गोवा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और उभरते युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिससे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा। मैच शेड्यूल और ग्राउंड्स महाराष्ट्र बनाम पंजाब – अनंतम ग्राउंड छत्तीसगढ़ बनाम गोवा- जयपुरिया ग्राउंड हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड-केएल सैनी स्टेडियम मुंबई बनाम सिक्किम -एसएमएस स्टेडियम स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी जयपुर में होने वाले मुकाबलों में कई ऐसे खिलाड़ी खेलेंगे जो वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। पंजाब टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह हैं। मुंबई टीम में रोहित शर्मा शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर भी टीम में शामिल हैं। महाराष्ट्र टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ जयपुर में खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले क्रिकेट प्रेमियों के लिए देखने का बड़ा अवसर साबित होंगे।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #VijayHazareTrophyJaipur #JaipurCricketTournament #RohitSharmaJaipurMatch #ShubmanGillJaipurMatch #RuturajGaikwad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 16:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जयपुर में शुरू होने जा रही है विजय हजारे ट्रॉफी, मैदान में प्रेक्टिस करने उतरे रोहित शर्मा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #VijayHazareTrophyJaipur #JaipurCricketTournament #RohitSharmaJaipurMatch #ShubmanGillJaipurMatch #RuturajGaikwad #VaranasiLiveNews