Ludhiana: लुधियाना के सीए पर विजिलेंस रेड, देर रात तक दस्तावेजों को जांचती रही टीम; सभी सीए विरोध में आए

पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गबन मामले में पुलिस ने एसजीपीसी के पूर्व आंतरिक ऑडिटर सतिंदर सिंह कोहली को अरेस्ट कर लिया था। अब इस कड़ी में विजिलेंस और पुलिस की और से कई जगह पर रेड की जा रही है। इसी के तहत वीरवार शाम को लुधियाना के एक सीए के कॉलेड रोड स्थित ऑफिस में भी विजिलेंस की और से रेड की गई। इस दौरान विजिलेंस द्वारा उक्त सीए से संबंधित दस्तावेजों पर अन्य चीजों की जांच की जा रही है। लुधियाना का सीए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के सुखविलास और उनकी बस कंपनियों का सीए बताया जा रहा है। वहीं एसबीआई की और से उक्त सीए को अपने नॉर्थ पैनल में शामिल किया गया है। गुपचुप तरीके से की गई रेड चर्चा है कि यह रेड काफी गुपचुप तरीके से की गई है। चर्चाएं हैं कि काफी सख्त लेवल पर मामले की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं टीम देर रात तक जांच में जुटी रही। सीए ने लगाया धरना इस रेड के बाद शहर के सभी सीए में हलचल पैदा हो गई। रेड की सूचना के बाद शहर के सभी सीए उक्त रेड वाले सीए के कॉलेज रोड स्थित ऑफिस बाहर इकट्ठा हो गए। जिन्होंने वहां पर विजिलेंस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। उनका आरोप है कि विजिलेंस की और से कोई वारंट नहीं दिखाया जा रहा कि आखिर रेड किस वजह से और किसकी परमिशन पर की गई है। देर रात यह विवाद चलता रहा।

#CityStates #Ludhiana #VigilanceTeam #CaOfficeInLudhiana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 10:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: लुधियाना के सीए पर विजिलेंस रेड, देर रात तक दस्तावेजों को जांचती रही टीम; सभी सीए विरोध में आए #CityStates #Ludhiana #VigilanceTeam #CaOfficeInLudhiana #VaranasiLiveNews