UP News: गाजीपुर के स्कूल में छात्राओं के झाडू लगाने का वीडियो आया सामने, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
शिक्षा क्षेत्र मनिहारी के प्राथमिक पाठशाला, परवा तिलेशड़ा (दलित बस्ती) के परिसर में बुधवार को बच्चों से झाडू लगवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। वायरल वीडियो में बुधवार सुबह करीब 9.45 बजे कड़ाके की ठंड के बीच विद्यालय परिसर में नन्हीं बच्चियों के हाथों में झाडू दिख रही है और वे परिसर में झाडू लगाते दिख रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय बच्चियां विद्यालय परिसर की सफाई कर रही थीं, उस वक्त सहायक अध्यापक शंकर गुप्ता मौजूद थे। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार अवकाश पर थे। इसे भी पढ़ें;UP: बिस्तर पर मिला परियोजना कर्मी का शव, मुंह से निकल रहा था झाग; शव के पास पड़ी थी शराब और फिनायल की बोतल बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि मनिहारी खंड शिक्षा अधिकारी को मामले में जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। वायरल वीडियो की सत्यता साबित होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #GhazipurLatestNews #SchoolStudent #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 11:05 IST
UP News: गाजीपुर के स्कूल में छात्राओं के झाडू लगाने का वीडियो आया सामने, अधिकारी ने दिए जांच के आदेश #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurNews #GhazipurLatestNews #SchoolStudent #VaranasiLiveNews
