Palestine: वेस्ट बैंक में नकाबपोश हमलावरों ने फलस्तीनी घर में की तोड़फोड़, इस्राइली होने का दावा
सीसीटीवी कैमरा फुटेज और गवाहों के बयान से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक हिंसक हमले का पता चला है, जहां डंडों लिए दर्जनों नकाबपोश लोगों ने एक पौधों की नर्सरी पर हमला किया और एक बुज़ुर्ग फ़िलिस्तीनी आदमी को बुरी तरह पीटा। यह घटना गुरुवार को उत्तरी वेस्ट बैंक के गांव दीर शराफ में हुई। पीड़ित की पहचान 67 साल के बसीम सालेह यासीन के तौर पर हुई है। हमले का वीडियो आया सामने एसोसिएटेड प्रेस को मिले वीडियो फुटेज में कुछ आदमियों का एक ग्रुप दिख रहा है, जिन्होंने ज़्यादातर काले कपड़े पहने हैं और उनके चेहरे ढके हुए हैं, और वे नर्सरी में घुस रहे हैं। यासीन जमीन पर गिरने से पहले ग्रुप से भागने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है। जब यासीन नीचे गिरा हुआ है, तो हमलावर उसे लात मारते और बार-बार डंडें से मारते हुए दिख रहे हैं। एक बार, यासीन अपने हाथों और घुटनों के बल उठने की कोशिश करता है, तभी उसके सिर पर लात मारी जाती है और तब तक मारा जाता है जब तक वह फुटपाथ पर नहीं गिर जाता। नर्सरी के मालिक ने बताया कि जब हमलावर पास आए, तो दूसरे मज़दूर मौके से भाग गए। लेकिन, यासीन, जो सुन नहीं सकता, अपने साथियों की चेतावनी सुन नहीं पाया कि उसे वहां से भागना है। हमलावरों के इस्राइल से होने का शक नाम न बताने की शर्त पर गवाहों ने हमलावरों की पहचान इस्राइली सेटलर्स के तौर पर की। उन्होंने कन्फर्म किया कि यासीन अभी हॉस्पिटल में भर्ती है, उसके हाथ की हड्डियां टूट गई हैं और चेहरे, छाती और पीठ पर कई चोटें आई हैं। हमले के अलावा, हमलावरों ने कथित तौर पर वहां चार कारों को जला दिया और नष्ट कर दिया। पिछले साल में यह तीसरी बार है जब नर्सरी को निशाना बनाया गया है। सितंबर में हुए पिछले हमले में ऑफिस और सुविधाओं को लगभग 600,000 डॉलर का नुकसान हुआ था। इस्राइली प्रधानमंत्री में किया विरोध इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसी हिंसा करने वालों को कट्टरपंथी बताया है और पुलिस से कहा है कि वे कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वालों से निपटें।
#IndiaNews #National #Palestine #Israel #WestBank #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:00 IST
Palestine: वेस्ट बैंक में नकाबपोश हमलावरों ने फलस्तीनी घर में की तोड़फोड़, इस्राइली होने का दावा #IndiaNews #National #Palestine #Israel #WestBank #VaranasiLiveNews
