Sports: बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आगाज, सर्दी पर भारी दिखा खिलाड़ियों का जोश
बरेली में जिला प्रशासन और जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को सांसद खेल स्पर्धा का आगाज हुआ। यह स्पर्धा 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें जिले की सभी विधानसभाओं के खिलाड़ी एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, कबड्डी और बैडमिंटन जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन फुटबॉल, भारोत्तोलन और जूडो की स्पर्धाएं हुईं। सर्दी के मौसम में खिलाड़ियों ने जोश के साथ अपना दमखम दिखाया। 23 दिसंबर को वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती के मुकाबले खेले जाएंगे। 24 दिसंबर का दिन एथलेटिक्स और बैडमिंटन के खिलाड़ियों के नाम रहेगा। समापन समारोह 25 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें एथलेटिक्स की अंतिम स्पर्धाओं के साथ-साथ विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
#CityStates #Bareilly #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:18 IST
Sports: बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आगाज, सर्दी पर भारी दिखा खिलाड़ियों का जोश #CityStates #Bareilly #VaranasiLiveNews
