Raisen News: सांची तहसील में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, नायब तहसीलदार का रीडर निलंबित
रायसेन जिले की सांची तहसील से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नायब तहसीलदार का रीडर राजेश गीते कथित रूप से एक व्यक्ति से खुलेआम पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह रकम किसी मामले में जमानत से जुड़ी प्रक्रिया के बदले ली जा रही थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरकारी कार्यालय के अंदर ही नोटों का लेनदेन हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला सामने आते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। ये भी पढ़ें-Indore Diarrhea Outbreak:नलों से टपका 'जहर', उजड़ गए हंसते-खेलते परिवार; 15 मौतों का जिम्मेदार कौन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रीडर राजेश गीते को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में रायसेन के अनुविभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।
#CityStates #MadhyaPradesh #Raisen #SanchiTehsil #BriberyViralVideo #NaibTehsildar'sReader #Suspension #RaisenDistrictCollector'sAction #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 09:56 IST
Raisen News: सांची तहसील में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, नायब तहसीलदार का रीडर निलंबित #CityStates #MadhyaPradesh #Raisen #SanchiTehsil #BriberyViralVideo #NaibTehsildar'sReader #Suspension #RaisenDistrictCollector'sAction #VaranasiLiveNews
