महजबीन हत्याकांड: बरेली में पीड़ित परिवार के साथ आए वकील, कलक्ट्रेट गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

बरेली में वकील महजबीन अंसारी की दहेज की खातिर हत्या के मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। पीड़ित परिवार सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठा था। इस दौरान कई वकीलों ने भी परिवार को समर्थन दिया। मंगलवार को पीड़ित परिवार के साथ वकीलों ने कलक्ट्रेट गेट पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चौराहे पर जाम लगा दिया। वकील ने हाथों में तख्ती लेकर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते लंबा जाम लग गया। जाम लगने से रेलवे स्टेशन से चौकी चौराहे की तरफ आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम में कई वाहन फंस गए।

#CityStates #Bareilly #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bareilly



महजबीन हत्याकांड: बरेली में पीड़ित परिवार के साथ आए वकील, कलक्ट्रेट गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन #CityStates #Bareilly #VaranasiLiveNews