फोनरवा चुनाव में योगेंद्र शर्मा व केके जैन पैनल के सभी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत

फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) 2026-28 के चुनाव परिणाम रविवार को घोषित हो गए। योगेंद्र शर्मा व केके जैन पैनल के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। सेक्टर 52 स्थित फोनरवा कार्यालय में बैंड-बाजे के साथ चुनाव अधिकारी कर्नल शशि वेद (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में सभी चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में यह घोषणा हुई। इस दौरान सभी विजेता व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों में खुशी की लहर दिखाई दी। योगेंद्र शर्मा व केके जैन पैनल को हर ओर से खूब सिर्फ बधाइयां मिल रही थीं। फोनरवा महासचिव केके जैन ने बताया कि फोनरवा के 25 वर्ष के इतिहास में पहली बार चुनावी प्रक्रिया के तहत 21 सदस्यों की पूरी टीम निर्विरोध चुनी गई है। यह उपलब्धि अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गत दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान टीम द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है। इसी कारण विपक्ष का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ने का साहस नहीं जुटा सका। अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा एवं महासचिव केके जैन लगातार चौथी बार इन पदों पर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता अनुभवी टीम, आरडब्ल्यूए सदस्यों का समर्थन, नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नोएडा पुलिस, यूपीपीसीएल व अन्य संबंधित विभागों से मिले सकारात्मक सहयोग से संभव हुई है। दो साल के कार्यकाल में आरडब्ल्यूए एवं निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीईओ, एसीईओ व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार के लिए फोनरवा ने सुधार के लिए लगातार प्रयास किए हैं। आरडब्ल्यूए के साथ नियमित बैठकें हुईं योगेंद्र शर्मा ने बताया कि आरडब्ल्यूए की समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण केविभिन्न विभागों और आरडब्ल्यूए के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर लंबित कार्यों को आगे बढ़ाया गया। कुत्तों की नसबंदी क्षमता 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिदिन कर दी गई है। बिजली विभाग, पुलिस आयुक्त, एसीपी व डीसीपी के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकें हुईं। इससे कानून व्यवस्था में सुधार, अपराध रोकथाम व साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूकता बढ़ी है। केके जैन पिछले 20 वर्षों से फोनरवा से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। पहले ऐसे महासचिव हैं जो चौथी बार सेक्रेटरी जनरल के पद पर निर्वाचित हुए हैं। इससे पूर्व वे फोनरवा में तीन बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा लीगल सेक्रेटरी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

#CityStates #Noida #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Noida



फोनरवा चुनाव में योगेंद्र शर्मा व केके जैन पैनल के सभी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत #CityStates #Noida #VaranasiLiveNews