VIDEO: आखिर कहां से आई ये कार...दो साल बाद किसी ने फिर लगा दी इसमें आग, लोग हैरान
मैनपुरी शहर के गोपीनाथ बस अड्डे पर दो साल से खड़ी जली हुई कार में एक बार फिर से किसी ने आग लगा दी। ये आग किसने लगाई इस बारे में सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस ने इस बार कार को यहां से उठाया और थाने में खड़ा कर लिया। वहीं सवाल ये उठता है कि आखिर ये कार है किसकी। क्योंकि दो साल पहले जब इस कार को यहां खड़ा किया गया था, तो दो दिन बाद ही किसी ने आग लगा दी थी। उसके बाद न तो इस कार को कोई लेने आया और नाहीं पुलिस ने कार मालिक के बारे में ही पता किया।
#CityStates #Mainpuri #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 15:09 IST
VIDEO: आखिर कहां से आई ये कार...दो साल बाद किसी ने फिर लगा दी इसमें आग, लोग हैरान #CityStates #Mainpuri #VaranasiLiveNews
