Kushinagar News: जालसाज केंद्र संचालक को पीड़ितों ने पुलिस को सौंपा, कार्रवाई की मांग
कसया। बैंक में पैसा जमा करने और निकालने के नाम पर लोगों से करीब 80 लाख रुपये की ठगी करके फरार चल रहे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को खाताधारकों ने सोमवार को पकड़ कर पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ितों का आरोप है कि वह दो माह से फरार था। देवरिया के चकिया गांव निवासी पुष्पेंद्र शुक्ला कसया मिश्रौली चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। काफी समय से लोगों का खाता खोलकर पैसे का लेनदेन करता था। खाता धारक जब पैसा जमा करते तो फर्जी रसीद दे देता। भुगतान के लिए आने वालों से अंगूठा लगवाकर कैश न होने की बात कहकर अगले दिन बुलाता और दोबारा अंगूठा लगवाकर उनके खाते से विड्रॉल कर लेता था। लोगों का आरोप है कि ऐसा करके उसने सैकड़ों खाताधारकों का 70 से 80 लाख रुपया ठग लिया। निर्मला देवी ने बताया कि उनके खाते में 20 हजार रुपये थे। जो छह महीने पहले ही उक्त व्यक्ति ने निकाल लिए। इसी तरह से कन्हैया के दस हजार, कौसर खातून ने खाते से 50 हजार व अन्य ने खाते से रुपये निकाले जाने का अरोप लगाया। संवादप
#KushinagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 23:48 IST
Kushinagar News: जालसाज केंद्र संचालक को पीड़ितों ने पुलिस को सौंपा, कार्रवाई की मांग #KushinagarNews #VaranasiLiveNews
