Lucknow News: लविवि में कुलपति ने एंटी रैगिंग सप्ताह का किया शुभारंभ

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को रैगिंग मुक्त परिसर का संकल्प लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने रैगिंग मुक्त परिसर के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। कुलपति ने कहा कि रैगिंग न केवल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाती है। यह सप्ताह छात्रों को यह समझने में मदद करेगा कि रैगिंग न केवल अनैतिक है, बल्कि कानूनी रूप से भी दंडनीय अपराध है। कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि 18 अगस्त तक चलेंगी। एंटी रैगिंग सेल के सदस्य डॉ. कमर इकबाल ने बताया कि रैगिंग की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

#ViceChancellorInauguratedAntiRaggingWeekInLviv #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: लविवि में कुलपति ने एंटी रैगिंग सप्ताह का किया शुभारंभ #ViceChancellorInauguratedAntiRaggingWeekInLviv #VaranasiLiveNews