Lucknow News: बिगड़ते पर्यावरण पर मंथन करेंगे दिग्गज वैज्ञानिक

लखनऊ। जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण प्रदूषण के जहर का असर हम सब की सेहत पर पड़ रहा है। जल, जमीन और हवा में फैल रहे जहर से निपटने के विजन पर राजधानी स्थित भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) 12 से 15 नवंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन अर्थ-2025 कर रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में अमेरिका और यूरोप समेत कई देशों के लगभग 22 दिग्गज वैज्ञानिक, शिक्षाविद, नीति-निर्माता और उद्योग विशेषज्ञ जुटेंगे। उद्देश्य है पर्यावरणीय विषाक्तता, मानव स्वास्थ्य और तकनीकी नवाचारों के बीच की खाई को पाटते हुए समाधान की नई दिशा तय करना। यह आयोजन विषविज्ञान, पर्यावरणीय स्वास्थ्य और सतत विकास पर केंद्रित रहेगा।पहले दिन उद्घाटन समारोह में अमेरिका के प्रो. बिकाश आर. पटनायक मुख्य वक्ता होंगे। सत्र की अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार और राष्ट्रीय अंतर्विषयी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के निदेशक डॉ. सी आनंदरामकृष्णन करेंगे। आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने बताया कि अर्थ-2025 का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नीति को जोड़ते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए एकीकृत समाधान तैयार करना है। (माई सिटी रिपोर्टर)

#VeteranScientistsWillDiscussTheDeterioratingEnvironment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: बिगड़ते पर्यावरण पर मंथन करेंगे दिग्गज वैज्ञानिक #VeteranScientistsWillDiscussTheDeterioratingEnvironment #VaranasiLiveNews