Venus Transit 2026: शुक्र का मकर में परिवर्तन, जानिए मिथुन राशि वालों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव ?
Venus Transit 2026:13 जनवरी को शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे।ज्योतिष में शुभ ग्रह माने जाने वाले, धन और वैभव के कारक ग्रह शुक्र मकर राशि में परिवर्तन करने वाले हैं। शुक्र प्रेम, सुंदरता, विलासिता, रिश्तों और कला साहित्य का ग्रह माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में शुक्र शुभ स्थान पर होते हैं उनकी हर एक इच्छा जरूर पूरी होती है। शुक्र जीवन में सुख-वैभव और भौतिक सुख-सुविधाओं को काफी हद तक प्रभावित होते हैं। शुक्र मकर राशि में 13 जनवरी 2026 को सुबह 3 बजकर 40 मिनट गोचर करेंगे। शुक्र के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों पर शुक्र के गोचर का कैसा पड़ेगा प्रभाव। मिथुन राशि में शुक्र के गोचर का प्रभाव मिथुन राशि के जातकों के लिए सुख और वैभव के कारक ग्रह शुक्र पंचम और द्वादश भाव के स्वामी होकर 13 जनवरी को जब ये मकर राशि में गोचर करेंगे तो यह आपके अष्टम भाव में स्थित होंगे कुंडली का अष्टम भाव गहरी खोज, रुचि, अचानक लाभ, दुर्घटना आदि का होता है। ऐसे में मिथुन राशि वालों पर इनका गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा। इस दौरान करियर-कारोबार में बहुत ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं उनको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। लेकिन इस दौरान आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। धन लाभ मिलने की संभावना है। निवेश से अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई देगा। अतिरिक्त आय के अवसरों में वृद्धि होगी। सुख-साधनों में वृद्धि होगी। अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें! कुंडली में कमजोर शुक्र का प्रभाव - जातक की कुंडली में शुक्रग्रह कमजोर होने पर वह सुखी वैवाहिक जीवन और संतान सुख से वंचित रहता है। - कुंडली में शुक्र के कमजोर होने पर यौन सुख नहीं प्राप्त होता है। इसके अलावा वह बीमारियों से भी घिरा रहता है। - अगर किसी जातक की कुंडली में शु्क्र ग्रह कमजोर हो तो जातक भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रहता है। - कमजोर शुक्र होने पर व्यक्ति धर्म और अध्यात्म की तरफ जाता है। भोग विलासिता में मन नहीं लगता है। कुंडली में शुक्र के मजूबत होने पर प्रभाव - जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह का प्रभाव सकारात्मक रहता है यानी शुक्र ग्रह बली होते हैं वे बहुत ही सुंदर और आकर्षक होते हैं। - शुक्र ग्रह के कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास ऊंचा होता है और वह सभी लोगों में काफी लोकप्रिय होता है। - ऐसे जातक समाज में काफी ख्याति और मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। - जब भौतिक सुखों में वृद्धि होने लगे तो यह शुक्र के शुभ संकेत हैं। - व्यक्ति को किसी कार्य में अचानक से लगातार सफलताएं मिलने प्रारंभ होने लगे तो समझिए यह मजबूत शुक्र के संकेत हैं। - जब व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं और मान-सम्मान में वृद्धि होने लगे तो कुंडली में शुक्र मजबूत मजबूत होता है। - कुंडली में शुक्र ग्रह के मजबूत होने पर व्यक्ति कला और मनोरंजन के क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त करता है।
#Predictions #VenusTransit2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 15:24 IST
Venus Transit 2026: शुक्र का मकर में परिवर्तन, जानिए मिथुन राशि वालों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव ? #Predictions #VenusTransit2026 #VaranasiLiveNews
