Meerut News: रेंगते रहे वाहन, नहीं कोई समाधान
लावड़। कस्बे में प्रतिदिन जाम लगना आम बात हो गई है। जाम लगने के कारण वाहन चालकों के साथ स्थानीय निवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टोल प्लाजा से टैक्स बचाने के चक्कर में बड़े से लेकर छोटे वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। इस कारण जाम की समस्या पैदा हो जाती है। वर्तमान में शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र चल रहा है। ऐसे में जाम में फंसे वाहन चालकों को और अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे लगे ठेले, फड़ और अतिक्रमण भी जाम का मुख्य कारण हैं। मंगलवार को भी सुबह से ही जाम लग गया जो दिनभर रुक-रुककर लगता रहा। पुलिस नदारद दिखी। इस कारण लावड़-मसूरी मार्ग पर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। संवाद
#VehiclesKeptCrawling #NoSolution #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:24 IST
Meerut News: रेंगते रहे वाहन, नहीं कोई समाधान #VehiclesKeptCrawling #NoSolution #VaranasiLiveNews
