Lucknow News: नशे में धुत बाइक सवार सहित 138 के कटे चालान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हुई कार्रवाईमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना चालकों को भारी पड़ गया। उनके चालान काटे गए। जुर्माना भरवाया गया। चालकों ने अफसरों को अदेब में लेने का प्रयास भी किया। लेकिन उनकी एक न चली। नशे में धुत एक बाइक सवार का एल्कोहल टेस्ट हुआ और चालान भी किया गया।दरअसल, सड़क परिवहन एवं राजमागे मंत्रालय (मॉथे) और उत्तर प्रदेश सरकार के निदेश पर राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यह 31 जनवरी तक चलेगा। आरटीओ, प्रवतेन प्रभात पांडेय ने बताया कि इसके तहत पहले एक हफ्ते में जागरुकता अभियान चलाया गया था। इसके अंतर्गत ही बृहस्पतिवार को आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने रूमी गेट पास दो पहिया वाहनों के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 138 चालक बगैर हेलमेट वाहन चलाते पाए गए। जबकि एक चालक नशे में धुत मिला। उसकी जांच में एल्कोहल निधर्धारित मात्रा में अधिक पाए जाने पर चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन ने आगे बताया कि कारवाई के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए चालकों को प्रेरित भी किया जा रहा है। अभियान के दौरान कुछ चालकों की नशे की जांच भी ब्रेथ एनालाइजर के जरिए की गई। इस मौके पर लखनऊ परिक्षेत्र के उपपरिवहन आयुक्त राधेश्याम, पीटीओ अनीता वमो और आभा त्रिपाठी के साथ लखनऊ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान आजआरटीओ, प्रवर्तन प्रभात पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पेट्रोल पंप ओनस के साथ विचार विमर्श किया गया है। वाहन चालकों को बगैर हेलमेट इंधन नहीं दिया जाएगा। सडक सुरक्षा के लिहाज से यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। नशे में धुत बाइक सवार सहित 138 के कटे चालान नशे में धुत बाइक सवार सहित 138 के कटे चालान नशे में धुत बाइक सवार सहित 138 के कटे चालान
#Lko #Drive #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:20 IST
Lucknow News: नशे में धुत बाइक सवार सहित 138 के कटे चालान #Lko #Drive #VaranasiLiveNews
