Veer Guardian 2023: विदेशी जमीन पर अवनि चतुर्वेदी रचेंगी इतिहास, भारत-जापान के युद्धाभ्यास में उड़ाएंगी सुखोई

भारतीय वायु सेना (IAF) और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF) मिलकर 'वीर गार्जियन-2023' नाम से खतरनाक एयर डिफेंस सैन्य अभ्यास करेंगे। यह अभ्यास 16 से 26 जनवरी तक होगा। युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए जोधपुर से 4 सुखोई फाइटर जेट के साथ टीम जापान के लिए रवाना हो गई है। विदेशी धरती पर हवाई युद्धाभ्यास में शामिल होने वाली पहली महिला युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना की महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी भी शामिल होंगी और इतिहास रचेंगी। विदेशी धरती पर होने वाले किसी भी हवाई युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली अवनी चुतुर्वेदी देशी की पहली महिला पायलट होंगी। स्क्वॉड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी सुखोई-30 की पायलट हैं और जोधपुर से जाने वाले दल में शामिल हैं। वैसे तो देश की दो महिला लड़ाकू पायलट ने फ्रांसीसी वायुसेना सहित कई देशों की सेना के साथ युद्धाभ्यास किया है। किसी महिला वायु सैनिक के लिए विदेश जाकर युद्धाभ्यास करने का ये मौका पहली बार है।

#CityStates #Rajasthan #MadhyaPradesh #Jodhpur #AvaniChaturvedi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Veer Guardian 2023: विदेशी जमीन पर अवनि चतुर्वेदी रचेंगी इतिहास, भारत-जापान के युद्धाभ्यास में उड़ाएंगी सुखोई #CityStates #Rajasthan #MadhyaPradesh #Jodhpur #AvaniChaturvedi #VaranasiLiveNews