VDA Varanasi: पांच जोन में 33 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, बुलडोजर एक्शन देख हड़कंप; अफसरों ने दिए निर्देश

वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देश पर पांच जोन में 33 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई। जोन 1, 2, 3, 4 और 5 की प्रवर्तन टीम ने 200 अवैध प्लॉट चिह्नित किए हैं। जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। जोन–1 (वार्ड–शिवपुर) में अहरक जामा मस्जिद के पूर्व में अज्ञात की ओर से 4 बीघे में अवैध प्लॉटिंग, जमालपुर, संजय मौटल के पास रंजीत सिंह की ओर से 5 बीघे में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। बगैर लेआउट स्वीकृत दोनों अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई। जोन–2 (वार्ड–सारनाथ) के उदयपुर और गोसाईपुर में सबलू सिंह के 3 बीघा, सतीश सिंह के 1 बीघा, दिनेश पटेल, पप्पू सिंह, सत्येंद्र मौर्या की ओर से 3 बीघा अवैध प्लॉटिंग कराई गई थी। जिसे ध्वस्त कराया गया। जोन–3 (वार्ड–दशाश्वमेध) के गंजारी (हरपुर) में स्टेडियम से 5 किलोमीटर आगे रामनाथ पटेल ने 4 बीघा की अवैध प्लॉटिंग कराई थी, जिसे ध्वस्त कराया गया। जोन–4 (वार्ड–नगवां) के सगहट में राम विलास पटेल व अन्य की ओर से 7 बीघा में विकसित अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई। जोन–5 वार्ड–मुगलसराय के अलीनगर रेलवे लाइन के पास कान्हा ड्रीम सिटी ने 6 बीघा में अवैध प्लॉटिंग की थी। जिसे ध्वस्त कराया गया।

#CityStates #Varanasi #VdaVaranasiNews #IllegalPlotting #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VDA Varanasi: पांच जोन में 33 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, बुलडोजर एक्शन देख हड़कंप; अफसरों ने दिए निर्देश #CityStates #Varanasi #VdaVaranasiNews #IllegalPlotting #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLiveNews