Vastu Tips: आपके घर में कभी नहीं होगा वास्तु दोष, जब अपना लेंगे वास्तु के ये 6 उपाय
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर केवल रहने की जगह न होकर प्रेम, सुख-समृद्धि और मानसिक शांति का केंद्र बने। कई बार मेहनत और साधनों के बावजूद घर में तनाव, धन की कमी या आपसी मतभेद बने रहते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका एक बड़ा कारण घर में ऊर्जा का असंतुलन हो सकता है। यदि कुछ सरल और चमत्कारी वास्तु उपायों को नियमित रूप से अपनाया जाए, तो घर का वातावरण सकारात्मक बन सकता है और जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। 1. मुख्य द्वार को बनाएं शुभ ऊर्जा का प्रवेश द्वार वास्तु में मुख्य द्वार को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि यहीं से ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। दरवाजे के सामने जूते-चप्पल, टूटी वस्तुएं या कूड़ा-कबाड़ नहीं रखना चाहिए। मुख्य द्वार पर प्रतिदिन साफ-सफाई रखें और समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है। 2. नमक से करें नकारात्मकता दूर सेंधा नमक वास्तु में अत्यंत प्रभावशाली माना गया है। सप्ताह में एक बार घर के सभी कमरों में सेंधा नमक मिले पानी से पोंछा लगाएं। इसके अलावा रात में एक कटोरी में सेंधा नमक भरकर किसी कोने में रख दें और सुबह उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। यह उपाय घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को शोषित कर लेता है। नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं जानें किन नक्षत्रों में नहीं करना चाहिए गृह प्रवेश 3. पूजा स्थान को रखें सक्रिय और स्वच्छ घर का पूजा स्थान सकारात्मक ऊर्जा का मुख्य स्रोत होता है। पूजा घर में प्रतिदिन दीपक जलाएं और अगरबत्ती या धूप अवश्य करें। सप्ताह में एक बार पूजा स्थान की विशेष सफाई करें। यहां टूटे हुए दीपक, खंडित मूर्तियां या पुराने फूल न रखें। ऐसा करने से घर में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा बनी रहती है। Kitchan Vastu Tips:किचन में नहीं रखनी चाहिए ऐसी 5 चीजें, नहीं तो होगी धन की बर्बादी और बढ़ेंगी मानसिक परेशानी 4. पौधों से बढ़ाएं प्रेम और समृद्धि वास्तु के अनुसार घर में तुलसी का पौधा अत्यंत शुभ माना जाता है। प्रतिदिन सुबह-शाम तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा मनी प्लांट या बांस का पौधा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ती है। Vastu Tips:सप्ताह के इन दिनों पर नहीं करना चाहिए पैसों का लेन-देन, वास्तु में बताए गए हैं कुछ जरूरी नियम 5. बेडरूम में रखें संतुलन दांपत्य जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए बेडरूम का वास्तु बहुत महत्वपूर्ण है। बिस्तर के सामने आईना नहीं होना चाहिए और बेड के नीचे कबाड़ जमा न करें। बेडरूम में हल्के रंगों का प्रयोग करें और इलेक्ट्रॉनिक सामान सीमित रखें। इससे मानसिक शांति बनी रहती है और रिश्तों में सामंजस्य आता है। 6. सप्ताह में एक दिन घंटी या शंख बजाएं घर में सप्ताह में कम से कम एक बार पूजा के समय शंख या घंटी बजाना अत्यंत शुभ माना गया है। इसकी ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है और वातावरण को शुद्ध बनाती है। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
#Vaastu #VastuTips #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:06 IST
Vastu Tips: आपके घर में कभी नहीं होगा वास्तु दोष, जब अपना लेंगे वास्तु के ये 6 उपाय #Vaastu #VastuTips #VaranasiLiveNews
