Vastu Tips For Mirror: घर में लगे एक से ज्यादा शीशे ला सकते हैं बड़ी मुसीबत, जरूर करें वास्तु से जुड़े ये उपाय
Vastu Tips For Mirror:शीशा हमें बाहरी रूप से अपनी पहचान और सुंदरता का बोध कराता है तो वहीं साथ ही साथ आंतरिक रूप से हमें खुद को गहराई से देखने का मौका देता है, जिससे हम अपने विचारों, आदतों और आत्मविश्वास का मूल्यांकन कर पाते हैं।यह एक सच्चा साथी है जो हमारी भावनाओं और व्यक्तित्व को बिना किसी फैसले के दर्शाता है। घर में रखे हर सामान का घर में रहने वाले लोगों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। घर में रखा शीशा सिर्फ दीवार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहींबल्कि घर की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है। कई बार लोग घर को सजाने के लिए भी घर में बड़े-बड़े आईने खरीदकर जहां जगह दिखे वहीं पर रख देते हैं, इसलिएवास्तु के अनुसार, घर में शीशे कितने हों, कहां लगे हों और किस आकार के हों, इन तीनों बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आइए विस्तार से जानें कि घर में आईना रखते समय वास्तु के किन-किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
#Vaastu #National #VastuTipsForMirror #MirrorVastuTips #MirrorVastuShastra #BestDirectionForMirrorInHome #VastuForMirror #MirrorVastu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:58 IST
Vastu Tips For Mirror: घर में लगे एक से ज्यादा शीशे ला सकते हैं बड़ी मुसीबत, जरूर करें वास्तु से जुड़े ये उपाय #Vaastu #National #VastuTipsForMirror #MirrorVastuTips #MirrorVastuShastra #BestDirectionForMirrorInHome #VastuForMirror #MirrorVastu #VaranasiLiveNews
