Varanasi Weather: कोहरे का यलो अलर्ट जारी, दृश्यता 50 मीटर, अब सूखी ठंड का खतरा; ठिठुरन बरकरार
Varanasi Weather: काशी दो दिन से कोहरे की चपेट में है। सोमवार को जिले में सुबह के 9 बजे तक कोहरे के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी महज 50 मीटर ही दर्ज की गई। वहीं 10 बजे तक 100 मीटर और उसके बाद दृश्यता इससे ऊपर आई, लेकिन शाम 5 बजे के बाद फिर से दृश्यता घटकर 200 मीटर पर आ गई। सोमवार की सुबह पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने से 10 बजे तक ठिठुरन बरकरार रही। इस दौरान हवा भी सात किमी प्रति घंटे की गति से बही। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बनारस में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अब 3-4 दिनों में सूखी ठंड भी दस्तक दे सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 10.5 डिग्री सेल्सियस तक चला आया। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सूख रही हवा बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल और उत्तराखंड की तर्ज पर पूर्वांचल भी जल्द ही सूखी ठंड की चपेट में आ जाएगा। इससे कोहरा कम होगा लेकिन दोपहर की तेज धूप और बहती हवा से स्किन रुखी हो जाएगी। होंठ और हाथ के स्किन फटने लगेंगे। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते काशी की हवा भी सूखी हो सकती है। इससे कोहरे में भी कमी आ सकती है। हिमाचल और उत्तराखंड की वादियों में बारिश नहीं हो सकी इसके चलते सूखी ठंड का खतरा मंडरा रहा है।
#CityStates #Varanasi #YellowAlertForFog #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 23:48 IST
Varanasi Weather: कोहरे का यलो अलर्ट जारी, दृश्यता 50 मीटर, अब सूखी ठंड का खतरा; ठिठुरन बरकरार #CityStates #Varanasi #YellowAlertForFog #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
