Varanasi Weather: आठ घंटे तक बारिश, नौ साल में अधिकतम तापमान सबसे कम; आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर बृहस्पतिवार को अधिक देखने को मिला। भोर में सुबह 5 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके बाद शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक हल्की से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। नौ साल में सबसे कम अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया। मौसम कुछ ऐसा था कि लगा मानो कार्तिक नहीं, बल्कि सावन का महीना चल रहा हो। मौसम में इस बदलाव का असर यह रहा कि तापमान औसत से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे 23.8 चला गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी आज भी हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है। दिन भर धूप नहीं निकली और तेज हवाएं चलती रहीं। इसके चलते सामान्य दिनों की तुलना में ठंडक अधिक महसूस हुई। भोर की बारिश के बाद दिन में मौसम सामान्य रहा, लेकिन देर शाम फिर से तेज हवाओं के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बारिश होती रही। शहरी क्षेत्रों में चांदपुर, महमूरगंज, पांडेयपुर, भोजूबीर, कचहरी, लहरतारा, लहुराबीर सहित अन्य इलाकों में रुक-रुककर रात 12 बजे तक बारिश होती रही। मौसम के इस अचानक बदलाव से ठंड और बढ़ गई। इसे भी पढ़ें;National Unity Day: रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़े तीन हजार लोग, ट्रॉमा सेंटर से डॉक्टरों ने निकाला मार्च मौसम विभाग ने 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया, जो औसत से 7.9 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। चक्रवाती तूफान मोंथा का असर शनिवार से कम होगा, जिसके बाद मौसम के साफ होने की उम्मीद है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherUpdate #HeavyRain #WeatherNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: आठ घंटे तक बारिश, नौ साल में अधिकतम तापमान सबसे कम; आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherUpdate #HeavyRain #WeatherNews #VaranasiLiveNews