Varanasi Weather: यलो से ऑरेंज जोन में पहुंची काशी की हवा, एक्यूआई 242 रिकॉर्ड हुआ; पछुआ हवाओं से बदलेगा मौसम

ठंड बढ़ने के साथ ही शहर की हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगी है। रविवार को बनारस की हवा ऑरेंज जोन में पहुंच गई। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 तक पहुंच गया। सबसे अधिक प्रदूषित इलाका मलदहिया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 247 रहा। मलदहिया का एक्यूआई 261, अर्दली बाजार का एक्यूआई 247, भेलूपुर का एक्यूआई 237 और बीएचयू का एक्यूआई 224 दर्ज किया गया। 11 और 12 दिसंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स यलो जोन में था। वहीं दो दिनों से कोहरा छाने और धूप का असर कम होने के बाद सोमवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। हवा में नमी बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट के आसार हैं। इस कारण सोमवार की शाम से ठंड बढ़ने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #VaranasiWeatherNews #WeatherForecast #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: यलो से ऑरेंज जोन में पहुंची काशी की हवा, एक्यूआई 242 रिकॉर्ड हुआ; पछुआ हवाओं से बदलेगा मौसम #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #VaranasiWeatherNews #WeatherForecast #VaranasiLiveNews