Varanasi Weather Today: कोहरे से डिवाइडर ओझल, 60 दिन में 16 लोगों की गई जान, 31 घायल; हो रहे हादसे

Varanasi News: प्रमुख मार्गों पर सड़क घेरकर खड़े ट्रक और भारी वाहन राहगीरों के लिए काल साबित हो रहे हैं। सड़क के बीच डिवाइडर तक कोहरे में लापता हो जा रहे हैं। जिला प्रशासन की अनदेखी और ट्रक चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ ही जानलेवा भी साबित हो रही है। 60 दिन में सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये पुलिस और अस्पताल से मिले आंकड़े बता रहे हैं। बौलिया से चांदपुर और रोहनिया से मोहनसराय जैसे व्यस्त इलाकों में दिन हो या रात, जगह-जगह ट्रक और भारी वाहन सड़क व फुटपाथ घेरकर खड़े मिलते हैं। कोहरे के कारण पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ये वाहन तब तक नजर नहीं आते, जब तक वह बिल्कुल पास नहीं पहुंच जाते। बाबतपुर रोड और इससे सटे रिंग रोड पर सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रक कोहरे में अदृश्य दीवार की तरह सामने आ जाते हैं। इस मार्ग पर बाइक सवार अपनी जान गंवा चुके हैं। वाराणसी-चंदौली एनएच पर ढाबों के बाहर और सड़क किनारे खड़े ट्रक हादसों को बुलावा दे रहे हैं। पिछले पांच दिन से कोहरे के दौरान विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम है। ऐसे में सड़कों पर खड़े वाहन और जानलेवा हो गए हैं।

#CityStates #Varanasi #RoadDivider #FogAlertToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather Today: कोहरे से डिवाइडर ओझल, 60 दिन में 16 लोगों की गई जान, 31 घायल; हो रहे हादसे #CityStates #Varanasi #RoadDivider #FogAlertToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews