Varanasi Weather: वाराणसी में कोहरे का असर बरकरार, दिल्ली से देर से आई छह ट्रेनें; रेंगतीं रहीं गाड़ियां

चार दिनों से घना कोहरा छाने का असर विमान के साथ-साथ रेल यातायात पर भी ज्यादा दिख रहा है। दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनें देरी से वाराणसी पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बृहस्पतिवार को दिल्ली और मुंबई से कुल सात ट्रेनें देरी से आईं, जिनमें सबसे अधिक छह ट्रेनें दिल्ली से आने वाली थीं। इनमें दो ट्रेनें 4 घंटे और एक ट्रेन 6 घंटे से अधिक देर से पहुंचीं। मुंबई की एक ट्रेन भी 40 मिनट की देरी से वाराणसी स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली से चलने वाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय भोर 2:35 बजे की जगह 1 घंटा 40 मिनट की देरी से सुबह 4:15 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंची। वहीं 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस रात 11:05 बजे के बजाय 2 घंटे की देरी से रात 1:05 बजे वाराणसी आई। 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे की जगह 2 घंटे 25 मिनट की देरी से 8:25 बजे स्टेशन पहुंची। 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस का बनारस स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 6:10 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 4 घंटे की देरी से सुबह 10:10 बजे पहुंची। 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 8:05 बजे के बजाय 4 घंटे की देरी से दोपहर 12:05 बजे वाराणसी स्टेशन आई। 12582 बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 10 बजे की जगह 6 घंटे 10 मिनट की देरी से शाम 4:10 बजे बनारस स्टेशन पहुंची। उधर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 एलटीटी–जयनगर एक्सप्रेस दोपहर 12:25 बजे के बजाय 40 मिनट की देरी से 1:05 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंची।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: वाराणसी में कोहरे का असर बरकरार, दिल्ली से देर से आई छह ट्रेनें; रेंगतीं रहीं गाड़ियां #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews