Varanasi Traffic: काशी जोन में यातायात व्यवस्था ध्वस्त, चोरों तरफ जाम से हांफे राहगीर; रेंगते रहे वाहन

नए साल से पहले सैलानियों की भीड़ आने लगी है। श्री काशी विश्वनाथ धाम और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती समेत नौका विहार को लेकर काशी जोन में सबसे अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ है। रथयात्रा से गुरुबाग और गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध-गोदौलिया मार्ग और रामापुरा-गिरजाघर मार्ग, सोनारपुरा से जंगमबाड़ी मार्ग पर सिर्फ जाम ही जाम रहा। लहुराबीर चौराहे पर बैरिकेडिंग कर चेतगंज, नई सड़क की ओर जाने से वाहन सवारों को रोका गया। लहुराबीर से बैरिकेडिंग करके मैदागिन मार्ग पर वाहनों को रोका गया। पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद हर गली और हर सड़क जाम की चपेट में रहा। शहरवासी भी उसी जाम में अपने मंजिल की ओर बढ़ते और पुलिस व्यवस्था को कोसते रहे। लोगों ने कहा कि वनवे, कट समेत अन्य कई अभिनव प्रयोग किए गए, लेकिन शहरवासियों को जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी। डीसीपी काशी, एसीपी कोतवाली, एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली, दशाश्वमेध, चौक थाना प्रभारी की ओर से किए गए कोई इंतजाम काम नहीं आए। कागजों और मौखिक इंतजाम भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गए। उच्चाधिकारियों के आदेश का भी काशी जोन की पुलिस ने कोई महत्व नहीं रखा। डायवर्जन क्षेत्र में गाड़ियां दौड़ती रही। चौक के इंडियन बैंक के सामने गाड़ियां खड़ी रहीं। बाइक सवारों पर भी रोक नहीं देखी गईं। वीआईपी गाड़ियां भी आवाजाही करती देखी गईं। एक दिन पूर्व अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, मुख्यालय शिवहरी मीणा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा था और तमाम बिंदुओं पर निर्देशित किया था, लेकिन काशी जोन की पुलिस किसी भी कसौटी पर खरी नहीं उतरी।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Traffic: काशी जोन में यातायात व्यवस्था ध्वस्त, चोरों तरफ जाम से हांफे राहगीर; रेंगते रहे वाहन #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews