Varanasi News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या, संचालक सहित तीन गिरफ्तार; आदित्य को प्रताड़ित किया गया था

Varanasi News: परशुरामपुर के बुद्धा सिटी कॉलोनी के जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में आदित्य गोस्वामी की हत्या मामले में सारनाथ थाने की पुलिस ने शनिवार को केंद्र के संचालक युवराज सिंह, कर्मचारी जितेंद्र गुप्ता और कुमार सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आदित्य को प्रताड़ित किया गया था। गंभीर चोट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आदित्य को जब नशे की तलब लगती थी तब वह उग्र हो जाता था। संभालना मुश्किल होता था। कुमार सौरभ और जितेंद्र गुप्ता ने उसे संभालने के लिए पीटा था। पुलिस ने आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि हुई है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 00:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या, संचालक सहित तीन गिरफ्तार; आदित्य को प्रताड़ित किया गया था #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews