Varanasi News: व्यापारी से 35 लाख ठगने वाली गिरफ्तार, ऐसे लगाया था चूना; सोनीपत में छिपकर रहती थी
Varanasi News: कमिश्नरेट वाराणसी की चौक पुलिस ने व्यापारी से ठगी करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिचा भार्गव पत्नी शरद नारायण कटरा, नीचीबाग की रहने वाली है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि लगभग 35 लाख रुपये के कागज का माल लेकर धोखा देते हुए बिना भुगतान किए रिचा भार्गव वाराणसी से कहीं भाग गई थी। इस संबंध में थाना चौक में अभियोग पंजिकृत कर गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार को करीम रेस्टोरेन्ट टीडीआइ मॉल थाना कुंडली जनपद सोनीपत (हरियाणा) से हुई
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:00 IST
Varanasi News: व्यापारी से 35 लाख ठगने वाली गिरफ्तार, ऐसे लगाया था चूना; सोनीपत में छिपकर रहती थी #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
