Varanasi News: विद्यानिवास कहते थे...रामकथा एक जादू की तरह, विद्वानों ने रखे विचार; दी श्रद्धांजलि

पं. विद्या निवास मिश्र की जन्मशती पर तीन दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल सभागार में विद्वानों ने उनके साहित्यिक योगदान पर विचार रखे। संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, साहित्यिक संघ, रजा फाउंडेशन, मां भवानी महाविद्यालय चंदौली और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रभाकर सिंह ने कहा कि पं. विद्या निवास का कहना था कि रामकथा एक जादू की तरह है। इसका प्रभाव सिर्फ हिंदुओं पर नहीं है बल्कि रामकथा ने सभी जाति धर्म के लोगो को प्रभावित किया। शशिकला पांडेय ने पं. मिश्र की भाषा को लोक-संस्कृति से जुड़ी, सहज और लालित्यपूर्ण बताया। प्रो. श्रद्धानंद ने उनके ललित निबंधों, लोक-संस्कृति और संस्कृत साहित्य के संपादन कार्यों को रेखांकित किया। अध्यक्षता करते हुए डॉ. नीरजा माधव ने कहा कि पं. मिश्र का साहित्य भारत की अखंड सांस्कृतिक दृष्टि से जुड़ा है। पंडित जी हिंदी साहित्य को अपने ललित निबंधों और लोक जीवन की सुगंध से सुवासित करने वाले ऐसे साहित्यकार थे, जिन्होंने आधुनिक विचारों को पारंपरिक सोच में खपाया था।

#CityStates #Varanasi #PanditVidyanivasMishra #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: विद्यानिवास कहते थे...रामकथा एक जादू की तरह, विद्वानों ने रखे विचार; दी श्रद्धांजलि #CityStates #Varanasi #PanditVidyanivasMishra #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews