Varanasi News Today: वाराणसी में युवक की मौत, दोस्त गंभीर, जमीन दिलाने के नाम पर 11.72 लाख की ठगी; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार में बुधवार की रात अनियंत्रित मैजिक वाहन की टक्कर से अस्थायी दुकानदार प्रदीप गुप्ता (35) की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को संरक्षण में लिया है। चमरहा निवासी प्रदीप गुप्ता की बाजार स्थित दुर्गा मां मंदिर के सामने अस्थाई दुकान थी। रात करीब 10 बजे वह मंदिर के सामने मौजूद था। इसी दौरान चोलापुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने एक बाइक सवार युवक और प्रदीप गुप्ता को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार व प्रदीप गुप्ता घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान प्रदीप गुप्ता की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार का इलाज जारी है और उसकी भी हालत गंभीर है। प्रदीप के परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार का एकमात्र सहारा प्रदीप ही था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मैजिक वाहन चालक की तलाश की जा रही है। अन्य घायल बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 01:11 IST
Varanasi News Today: वाराणसी में युवक की मौत, दोस्त गंभीर, जमीन दिलाने के नाम पर 11.72 लाख की ठगी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
