Varanasi News Today: भाई बनकर न्यू ईयर गिफ्ट देने की कही बात, महिला को छह लाख का लगाया चूना; पढ़ें- अन्य खबरें

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला मनकईया गांव में एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने फोन पर खुद को भाई बताकर न्यू ईयर गिफ्ट और विदेशी पैसा भेजने की बात कहकर एक ही दिन में छह लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ममता देवी ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले एक अज्ञात ने फोन कर खुद को भाई बताया। कहा कि खाते में छह हजार रुपये भेजे हैं। इसके बाद ठग ने आठ हजार रुपये अपने खाते में मंगाए। फिर अलग-अलग किस्तों में छह लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। फिर फोन बंद कर दिया। काफी देर तक फोन बंद रहने पर शक हुआ। दोबारा नंबर लगाया तो बंद ही रहा, तब ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। सड़क हादसे में घायल शख्स की मौत वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के नागापुर हाईवे पर सड़क हादसे में घायल बाइक सवार सूरज चौबे (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। सात जनवरी की रात में घने कोहरे के बीच सड़क पर खड़े ट्रक से टकराकर सूरज घायल हुआ था। उसके सीने में गंभीर चोट आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsToday #CrimeNews #UpNews #VaranasiPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: भाई बनकर न्यू ईयर गिफ्ट देने की कही बात, महिला को छह लाख का लगाया चूना; पढ़ें- अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsToday #CrimeNews #UpNews #VaranasiPolice #VaranasiLiveNews