Varanasi Top News: दरोगा से मारपीट के आरोप में पार्षद का बेटा गिरफ्तार, होटल संचालक पर हमला समेत प्रमुख खबरें
नववर्ष के मौके पर चौक थाना क्षेत्र में मणिकर्णिका द्वार के पास ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी के साथ हुकुलगंज से भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास्तव के बेटे हिमांशु श्रीवास्तव ने मारपीट की। इस मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर चौक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान सत्तापक्ष के नेता जुटे रहे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी। चौक थाने को दी गई तहरीर में उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष पर लागू यातायात डायवर्जन के तहत उनकी ड्यूटी मणिकर्णिका गली, सत्य बाबा आश्रम मार्ग पर लगी थी। इसी दौरान घाट की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और जबरन आगे जाने की जिद करने लगे। भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें कुछ देर रुकने को कहा गया। इसी बात पर एक युवक उत्तेजित हो गया और थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और हिरासत में ले लिया, जबकि उसके दो साथी घाट की ओर भाग निकले। बताया गया कि तीनों युवक किसी दाह संस्कार में शामिल होने आए थे। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।
#CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsToday #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:42 IST
Varanasi Top News: दरोगा से मारपीट के आरोप में पार्षद का बेटा गिरफ्तार, होटल संचालक पर हमला समेत प्रमुख खबरें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsToday #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiLiveNews
