Varanasi News Today: किशोर की हत्या की आशंका, हरहुआ ब्लाक प्रमुख का व्हाट्सएप नंबर हैक; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर में हाईस्कूल के छात्र समीर सिंह की गोली मारकर हुई हत्या और रामू यादव, अभिषेक यादव पर जानलेवा हमले के मामले में हमलावरों की पहचान को लेकर गोमती जोन पुलिस की 10 टीमें लगी हुई हैं। डीसीपी गोमती, एडीसीपी और एसीपी ने दूसरे दिन भी बड़ागांव थाने में कैंप किया। रसूलपुर, इंदरपुर समेत आसपास क्षेत्रों के 40 लोगों से पूछताछ की। तफ्तीश में सामने आया कि रामू और अभिषेक यादव का मिट्टी खनन और उठान का कार्य रहा है। मिट्टी खनन को लेकर क्षेत्र के कुछ मनबढ़ों से विवाद भी रहा है। पुलिस की टीम इन बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि घटनास्थल के पास बगीचे में मनबढ़ लड़कों की ओर से अड्डेबाजी की जाती है। घायल अभिषेक और रामू का एक महीने पहले बाइक एक्सीडेंट को लेकर पास के एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी। उस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। लोगों से पूछताछ में पता चला कि वारदात वाले दिन हमलावर बाइक से सड़क घेर कर खड़े थे। रामू यादव ने उनकी बाइक में टक्कर मारी और इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हुई। राहगीर समीर सिंह के सीने में गोली लगी है। रामू यादव का मिट्टी खनन और उठान का काम है। मिट्टी खनन और अन्य व्यावसायिक हितों के टकराव वाले बिंदु पर भी विवेचना की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 23:31 IST
Varanasi News Today: किशोर की हत्या की आशंका, हरहुआ ब्लाक प्रमुख का व्हाट्सएप नंबर हैक; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
