Varanasi News Today: छात्रों ने प्रबंध तंत्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, फंदे से लटक हॉकर ने दी जान; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) परिसर के मुख्य गेट पर सोमवार को बीटेक, बीबीए, बीसीए व एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रदर्शन किया। ऑटोनॉमस के नाम पर फीस वृद्धि, परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल की अव्यवस्था को लेकर विरोध जताया गया। छात्र कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय संस्थान ने स्वयं को ऑटोनॉमस कॉलेज बताते हुए अधिक फीस लेकर एडमिशन कराया था, लेकिन अब परीक्षा नजदीक आने पर बताया जा रहा है कि परीक्षाएं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत कराई जाएंगी और परीक्षा केंद्र भी कॉलेज के बाहर है। अभी तक कोर्स और प्रैक्टिकल पूरी तरह से नहीं कराए गए हैं। कॉलेज प्रशासन छोटी-छोटी बातों पर जुर्माना लगाता है, यहां तक कि देर से आने पर भी फाइन वसूला जाता है। छात्रों ने हॉस्टल व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। कॉलेज प्रबंधन ने सोमवार को सभी कक्षाएं रद्द कर 18 दिसंबर तक परिसर में छुट्टी घोषित कर दी। हालांकि छात्रों का आरोप है कि छुट्टी को लेकर कोई लिखित आदेश नहीं दिखाया गया और उनकी आवाज दबाने के लिए मनमाने तरीके से कॉलेज बंद किया गया। छात्राओं ने मेस बंद करने की शिकायत की। सूचना पर एडीसीपी, एसडीएम राजातालाब, एसीपी राजातालाब सहित मिर्जामुराद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि छात्रों से बातचीत की जा रही है।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 00:34 IST
Varanasi News Today: छात्रों ने प्रबंध तंत्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, फंदे से लटक हॉकर ने दी जान; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
