Varanasi News Today: लखनऊ में उतारा विमान...एक करोड़ की मानहानि का दावा, कफ सिरप कांड में 19 को सुनवाई; खबरें
Varanasi News in Hindi:कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। मुंबई से वाराणसी आना वाला स्पाइस जेट का विमान लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। परेशान एक यात्री ने विमानन कंपनी के खिलाफ वाराणसी पुलिस से शिकायत की और कंपनी पर एक करोड़ की मानहानि का दावा किया। मुंबई से वाराणसी आने वाले विमान को बृहस्पतिवार को खराब दृश्यता के कारण लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। यात्री व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने शुक्रवार को वाराणसश्के पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की। मीडिया से बातचीत में बताया कि विमान को जब लखनऊ एयरपोर्ट लैंड कराया गया तो बहुत देर तक किसी भी यात्री को नहीं उतरने दिया गया। जब अनुमति मिली तो यात्री बाहर आए और विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों को एक साधारण बस से वाराणसी के लिए रवाना किया। यात्री फैजान अंसारी ने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर नशे में था। सभी को ठंड लग रही थी। यात्री परेशान थे। दावा किया उन्होंने विमानन कंपनी के खिलाफ एक करोड़ रुपये की मानहानि की है।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 00:23 IST
Varanasi News Today: लखनऊ में उतारा विमान...एक करोड़ की मानहानि का दावा, कफ सिरप कांड में 19 को सुनवाई; खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
