Varanasi News Today: SIR में लापरवाही...20 को सेवा समाप्ति का नोटिस, एक जनवरी को ज्ञानवापी केस की सुनवाई

Varanasi News in Hindi: दक्षिणी विधान सभा में कार्यरत बूथ लेबल ऑफिसर ने एसआईआर के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य समाप्ति पर है लेकिन कुछ बीएलओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है। वहीं, यदि तीन दिनों में कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होती तो सेवा समाप्त करते हुए जनप्रधिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस : अनिता प्रजापति, सुमन श्रीवास्तव, वंदना साहनी, छाया सिन्हा, रूपा देवी, माधुरी मौर्या, सीमा देवी, सविता देवी, ओमलता सिंह, शिल्पी विश्वकर्मा, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुनीता देवी, रीना खरे, कुसुम कुमारी, शशिकला भारती, अनिता सेठ, उषा देवी।

#CityStates #Varanasi #GyanvapiCaseUpdateToday #SirVoterList2003 #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: SIR में लापरवाही...20 को सेवा समाप्ति का नोटिस, एक जनवरी को ज्ञानवापी केस की सुनवाई #CityStates #Varanasi #GyanvapiCaseUpdateToday #SirVoterList2003 #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLiveNews